Get App

Seelampur Murder: 'लेडी डॉन' ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए कराई 17 साल के कुणाल की हत्या! दिल्ली की सीलमपुर में मचा बवाल

कुणाल की मां परवीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा दूध और समोसे लेने गया था। थोड़ी ही देर में उसकी हत्या की खबर मिली। परवीन ने साहिल और गुसरा नाम के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पहले भी आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही न्याय मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 3:59 PM
Seelampur Murder: 'लेडी डॉन' ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए कराई 17 साल के कुणाल की हत्या! दिल्ली की सीलमपुर में मचा बवाल
Seelampur Murder: 'लेडी डॉन' ने भाई की हत्या बदला लेने के लिए कराई 17 साल के कुणाल की हत्या!

पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना बृहस्पतिवार शाम 7:38 बजे न्यू सीलमपुर के जे ब्लॉक इलाके में हुई। हमले के बाद कुणाल को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ कही जाने वाली महिला ने रची थी, जो अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘‘वह अपने भाई की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का बदला लेना चाहती थी और उसने अपना गैंग बना लिया था। वह हाल में एक मामले में जेल भी गई थी।’’हत्या के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को सड़कों से हटा दिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कानून व्यवस्था बनी रहे।’’

लड़के की मौत की जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार को सीलमपुर थाने की एक टीम अस्पताल पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें