मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू हुई एक नई शादी की कहानी, मेघालय के जंगलों में एक हत्या की खौफनाक दास्तान बन गई। शादी के चंद दिन बाद हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे नवविवाहित राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अचानक लापता हो गए। कई दिनों की तलाश और संशय के बाद 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली। राजा की मौत ने जहां पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया, वहीं इस केस की परतें खुलनी शुरू हुईं, तो हर खुलासा पिछले से ज्यादा चौंकाने वाला साबित हुआ।