RBI ने महाराष्ट्र के सतारा स्थित जीजामाता महिला सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस फैसले के पीछे बैंक की खराब वित्तीय स्थिति, पर्याप्त पूंजी की कमी और कमाई की संभावनाओं का न होना मुख्य वजह रहा। आरबीआई के अनुसार, बैंक की वित्तीय हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और अगर बैंक को आगे कारोबार की अनुमति दी जाती, तो यह जनहित के लिए हानिकारक होता।