Get App

RBI ने इन बैंकों के खाते किए रद्द, अपने अकाउंट की कर लें जांच...ग्राहकों पर क्या पड़ा असर?

RBI cancels license of Bank: RBI ने सतारा की जीजामाता महिला सहकारी बैंक का लाइसेंस बैंक की कमजोर वित्तीय हालत और पूंजी की कमी के कारण रद्द कर दिया है। ग्राहकों को उनकी जमा राशियों पर 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा, जिससे 94% से अधिक जमाकर्ताओं को सुरक्षा रहेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:10 PM
RBI ने इन बैंकों के खाते किए रद्द, अपने अकाउंट की कर लें जांच...ग्राहकों पर क्या पड़ा असर?

RBI ने महाराष्ट्र के सतारा स्थित जीजामाता महिला सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस फैसले के पीछे बैंक की खराब वित्तीय स्थिति, पर्याप्त पूंजी की कमी और कमाई की संभावनाओं का न होना मुख्य वजह रहा। आरबीआई के अनुसार, बैंक की वित्तीय हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और अगर बैंक को आगे कारोबार की अनुमति दी जाती, तो यह जनहित के लिए हानिकारक होता।

लाइसेंस रद्द किए जाने की मुख्य वजहें

जीजामाता महिला सहकारी बैंक का लाइसेंस इससे पहले 30 जून 2016 को भी रद्द किया गया था, लेकिन बैंक की अपील के बाद 23 अक्टूबर 2019 को इसे फिर से बहाल किया गया था। उस समय अपीलीय प्राधिकरण ने बैंक के फाइनेंशियल ईयर 2013-14 के ऑडिट के निर्देश दिए थे। इसके लिए रिजर्व बैंक ने एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया था, मगर बैंक के असहयोग के चलते ऑडिट पूरा नहीं हो सका। नतीजतन, बैंक की हालत और भी खराब होती गई, जिससे एक बार फिर लाइसेंस रद्द किया गया।

ग्राहकों और जमाकर्ताओं पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें