वित्तीय वर्ष 2026 में हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल की दर अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। पॉलिसीबाजार की रिपोर्ट के अनुसार, नए जमाने के माड्यूलर और किफायती हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स में ग्राहक तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पैरामीटर पर पिछले पांच वर्षों में 4 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखी गई है, जो स्वास्थ्य बीमा सेक्टर की मजबूती का संकेत है।