Shilpa Shetty News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार (8 अक्टूबर) को कपल को निर्देश दिया है अगर वे लॉस एंजिल्स और अन्य विदेशी यात्रा करना चाहते हैं तो पहले 60 करोड़ रुपये जमा करें। अदालत ने कहा कि वह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति की ओर से विदेश यात्रा की अनुमति के अनुरोध संबंधी दायर याचिका पर तभी विचार करेगा जब वे 60 करोड़ रुपये जमा कराएंगे।
