हमारी रोजमर्रा की बातचीत में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल आम बात है। कई बार हम इन शब्दों का अर्थ तो जानते हैं, लेकिन ये नहीं सोचते कि इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। अक्सर लोग एक-दूसरे को देखकर बोलना शुरू कर देते हैं और फिर वही तरीका आदत बन जाता है। नतीजा ये होता है कि हम शब्दों को सही-गलत परखने की कोशिश ही नहीं करते और जीवन भर उन्हें जैसे-तैसे बोलते रहते हैं। इसी आदत का एक दिलचस्प उदाहरण है – Thanks और Thank You। दोनों ही शब्द आभार व्यक्त करने के लिए हैं, लेकिन इनके प्रयोग में थोड़े फर्क हैं।