Get App

कब कहें Thanks और कब बोले Thank You, जानें सही तरीका

हम अक्सर रोज़मर्रा की बातचीत में Thanks और Thank You का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शायद ही कभी सोचते हैं कि दोनों में फर्क क्या है। क्या ये सिर्फ बोलने के अलग तरीके हैं या इनके पीछे शिष्टाचार और परिस्थिति का कोई नियम भी है? आइए जानते हैं, इनका सही उपयोग कब और कैसे करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 12:22 PM
कब कहें Thanks और कब बोले Thank You, जानें सही तरीका
Thank You ज्यादा विनम्र और औपचारिक माना जाता है

हमारी रोजमर्रा की बातचीत में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल आम बात है। कई बार हम इन शब्दों का अर्थ तो जानते हैं, लेकिन ये नहीं सोचते कि इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। अक्सर लोग एक-दूसरे को देखकर बोलना शुरू कर देते हैं और फिर वही तरीका आदत बन जाता है। नतीजा ये होता है कि हम शब्दों को सही-गलत परखने की कोशिश ही नहीं करते और जीवन भर उन्हें जैसे-तैसे बोलते रहते हैं। इसी आदत का एक दिलचस्प उदाहरण है – Thanks और Thank You। दोनों ही शब्द आभार व्यक्त करने के लिए हैं, लेकिन इनके प्रयोग में थोड़े फर्क हैं।

क्या ये सिर्फ बोलने का अलग तरीका है, या इनके पीछे कोई शिष्टाचार और परिस्थिति से जुड़ा नियम भी है? आइए जानते हैं कि इन दोनों शब्दों का सही उपयोग कब और कैसे करना चाहिए, ताकि आपकी भाषा और व्यक्तित्व दोनों प्रभावशाली दिखें।

क्या फर्क है Thanks और Thank You में?

दोनों ही शब्द आभार जताने के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन इनका उपयोग परिस्थिति के हिसाब से बदल जाता है। Thank You ज्यादा विनम्र और औपचारिक माना जाता है, इसलिए इसे उन लोगों के लिए प्रयोग करना सही है जो उम्र, पद या ओहदे में आपसे बड़े हों। वहीं, Thanks अनौपचारिक माहौल में या किसी छोटे उपकार के लिए ज्यादा सहज और दोस्ताना लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें