शादी के सीजन में सोने-चांदी की पुरानी ज्वेलरी को बनाएं नया, ये हैक्स आएंगे आपके बड़े काम

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। बहुत से लोग शादियों में अपनी असली सोने-चांदी की ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। लेकिन पुरानी ज्वेलरी में नया जैसा लुक नहीं मिलता। इसके लिए यहां कुछ ऐसे टिप्स आपको बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही अपनी पुरानी ज्वेलरी को नया जैसा बना सकती हैं।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
गोल्ड-सिल्वर की पुरानी ज्वेलरी को घर पर साफ करने के कुछ बेहद आसान हैक्स बता रहे हैं।

शादियों का मौसम शुरू हो चुका है। महिलाओं के लिए ये मौका बहुत उत्साहित करने वाला होता है। उन्हें बहुत सी तैयारियां करनी होती हैं। शादी में पहनने के कपड़े, फुटवियर, मेकअप, एक्सेसरीज सबका ध्यान रखना कोई आसान काम नहीं है। शादी अगर घर की हो तो बहुत सी महिलाएं अपनी सोने-चांदी की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन पुरानी ज्वेलरी को साफ करवाना भी कम मुश्किल काम नहीं होता है। नई ज्वेलरी खरीदना भी आसमान पर पहुंच चुकी सोने-चांदी की कीमतों के दौर में आसान नहीं रह गया। कभी सोचा है ये काम अगर घर पर मौजूद कुछ आसान चीजों से हो जाए, तो कितना अच्छा होगा ना। तो चलिए आज आपको अपनी गोल्ड-सिल्वर की पुरानी ज्वेलरी को घर पर साफ करने के कुछ बेहद आसान हैक्स बता रहे हैं। इससे आपकी ज्वेलरी भी चमक जाएगी और अलग से पैसे भी खर्च नहीं होंगे।

घर पर चमकाएं अपनी ज्वेलरी

कई बार समय के साथ-साथ सोने और चांदी के जेवर काले पड़ जाते। इन्हें साफ कराने के लिए कई लोग ज्वेलरी शॉप पर भी जाते हैं लेकिन इसमें खर्चा भी ज्यादा हो सकता है। ये कुछ आसान घरेलू हैक्स की मदद से आप पुरानी ज्वेलरी को एकदम नया जैसा चमका सकती हैं।

हल्दी और टूथपेस्ट : पुरानी सोन-चांदी की ज्वेलरी को चमकाने के लिए आप हल्दी और टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में थोड़ा सा टूथपेस्ट मिला लें और ब्रश पर इसको लगाकर जेवरों को हल्के हाथ से अच्छे से साफ करें। थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे ज्वेलरी फिर से नई जैसी चमक जाएगी।

सिरका और पानी : किचन में रखा सिरका बहुत कमाल का प्रॉडक्ट है। इसका इस्तेमाल सोने-चांदी के पुराने जेवर को फिर नए जैसी रोनक देने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आप आधे कप सिरके में आधा कप पानी मिला लें। इस घोल में अपनी ज्वेलरी को 10 से 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। सोफ्ट ब्रश की मदद से धीरे से रगड़ें।

गुनगुना पानी और साबुन : घर पर ही सोने-चांदी के जेवर चमकाने और साफ करने का ये तरीका बहुत ही आसान और असरदार माना जाता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में साबुन या फिर शैंपू को मिक्स कर लें। अब इस घोल में अपने जेवर 10 से 15 मिनट रखकर छोड़ दें। इसके बाद सोफ्ट कपड़े या ब्रश की मदद से रगड़े और बाद में अच्छे से पोंछ लें। इससे ज्वेलरी साफ हो सकती है।


Destination Wedding in Nainital: पिछले कुछ सालों में शादी वालों को रास आ रहा झीलों-पहाड़ों-वादियों का शहर नैनिताल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।