Destination Wedding in Nainital: पिछले कुछ सालों में शादी वालों को रास आ रहा झीलों-पहाड़ों-वादियों का शहर नैनिताल

Destination Wedding in Nainital: अब तक गर्मियों की छुट्टियों का पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा नैनिताल शादी करने वालों का पसंदीदा हॉटस्पॉट बन कर उभर रहा है। यहां की ब्रिटिश कालीन इमारतें, झीलें, पहाड़ और वादियां इसे परफेक्ट वेडिंग लोकशन बनाती हैं। आइए इसके बारे में और जानें

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
शादी के दौरान आने वाले लोगों को नैनीताल की खूबसूरती लुभाती है।

Destination Wedding in Nainital: पिछले कुछ समय में डेस्टिनेशन वेडिंग के चलन ने काफी जोर पकड़ा है। ज्यादातर लोग समंदर के किनारे बसे गोवा को अपने पसंदीदा जगह के तौर पर चुनते हैं। लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग के इस दौर में अब बदलाव की हवा महसूस हो रही है। गर्मियों की छुट्टियों का पसंदीदा डेस्टिनेशन अब शादियों का पसंदीदा हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। ये जगह कोई और नहीं, पहाड़ों, झीलों और खूबसूरत वादियों से घिरा नैनीताल है। यहां हाल के समय में बाहर से आकर शादी करने वालों की संख्या में तेजी आई है। आइए जानते हैं यहां शादी करने के क्या फायदे हैं कितना आता है खर्च ?

पिछले कुछ समय में नैनीताल बना हॉटस्पॉट

नैनीताल पिछले कुछ समय में डेस्टिनेशन वेडिंग का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। बीते कुछ सालों में यहां कई हाई-प्रोफाइल शादियां आयोजित हुई हैं। इससे न केवल स्थानीय होटल कारोबारियों और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिला है। अब देशभर से लोग यहां शादियां करने के लिए बुकिंग करा रहे हैं। वर्तमान शादी सीजन के लिए यहां कई होटलों में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है।

झीलों के शहर में क्या है खास?

यहां के होटल कारोबारियों का कहना है कि नैनीताल अब सिर्फ टूरिस्ट हॉटस्पॉट नहीं रह गया है। यहां झील किनारे की लोकेशन, खूबसूरत वादियां और ब्रिटिशकालीन वास्तुकला की झलक दिखाती नक्काशीदार इमारतें इस शहर को ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बना रहीं हैं।

हर साल बढ़ रही शादियों की संख्या


नैनीताल में पिछले कुछ साल में बाहर से आकर शादी करने वालों की संख्या बढ़ी है। यहां के टॉप होटन शेरवानी में हर साल 10 से 15 डेस्टिनेशन वेडिंग हर साल हो रही हैं। इन शादियों में शामिल होने वालों की संख्या भी 100-150 के बीच सीमित रहती है।

जेब पर नहीं बढ़ाता बोझ

नैनीताल की सुंदर वादियां और ठंडी फिजाएं प्री वेडिंग से लेकर फोटो शूट तक के लिए एक दम परफेक्ट हैं। नैनीताल में डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च लगभग 100 से 150 गेस्ट के साथ खाना मिलाकर एक औसतन 18 से 20 लाख रुपये तक आता है। इसमें सुविधाओं और लोगों की संख्या के हिसाब से खर्च थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।

पर्यटन को मिला है बढ़ावा

डेस्टिनेशन वेडिंग से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। शादी के दौरान आने वाले लोगों को नैनीताल की खूबसूरती इतना लुभाती है कि वो आस पास के पर्यटक स्थलों का दीदार भी करते हैं, जिससे स्थानीय लोगों की आय का स्रोत बनता है और कारोबार बढ़ता है।

Tips for Bridal Glow: दुल्हन की स्किन सीरम से नहीं, घर के बने इन ग्लो शॉट्स से दमकेगी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।