Destination Wedding in Nainital: पिछले कुछ समय में डेस्टिनेशन वेडिंग के चलन ने काफी जोर पकड़ा है। ज्यादातर लोग समंदर के किनारे बसे गोवा को अपने पसंदीदा जगह के तौर पर चुनते हैं। लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग के इस दौर में अब बदलाव की हवा महसूस हो रही है। गर्मियों की छुट्टियों का पसंदीदा डेस्टिनेशन अब शादियों का पसंदीदा हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। ये जगह कोई और नहीं, पहाड़ों, झीलों और खूबसूरत वादियों से घिरा नैनीताल है। यहां हाल के समय में बाहर से आकर शादी करने वालों की संख्या में तेजी आई है। आइए जानते हैं यहां शादी करने के क्या फायदे हैं कितना आता है खर्च ?
पिछले कुछ समय में नैनीताल बना हॉटस्पॉट
नैनीताल पिछले कुछ समय में डेस्टिनेशन वेडिंग का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। बीते कुछ सालों में यहां कई हाई-प्रोफाइल शादियां आयोजित हुई हैं। इससे न केवल स्थानीय होटल कारोबारियों और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिला है। अब देशभर से लोग यहां शादियां करने के लिए बुकिंग करा रहे हैं। वर्तमान शादी सीजन के लिए यहां कई होटलों में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है।
झीलों के शहर में क्या है खास?
यहां के होटल कारोबारियों का कहना है कि नैनीताल अब सिर्फ टूरिस्ट हॉटस्पॉट नहीं रह गया है। यहां झील किनारे की लोकेशन, खूबसूरत वादियां और ब्रिटिशकालीन वास्तुकला की झलक दिखाती नक्काशीदार इमारतें इस शहर को ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बना रहीं हैं।
नैनीताल में पिछले कुछ साल में बाहर से आकर शादी करने वालों की संख्या बढ़ी है। यहां के टॉप होटन शेरवानी में हर साल 10 से 15 डेस्टिनेशन वेडिंग हर साल हो रही हैं। इन शादियों में शामिल होने वालों की संख्या भी 100-150 के बीच सीमित रहती है।
नैनीताल की सुंदर वादियां और ठंडी फिजाएं प्री वेडिंग से लेकर फोटो शूट तक के लिए एक दम परफेक्ट हैं। नैनीताल में डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च लगभग 100 से 150 गेस्ट के साथ खाना मिलाकर एक औसतन 18 से 20 लाख रुपये तक आता है। इसमें सुविधाओं और लोगों की संख्या के हिसाब से खर्च थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।
डेस्टिनेशन वेडिंग से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। शादी के दौरान आने वाले लोगों को नैनीताल की खूबसूरती इतना लुभाती है कि वो आस पास के पर्यटक स्थलों का दीदार भी करते हैं, जिससे स्थानीय लोगों की आय का स्रोत बनता है और कारोबार बढ़ता है।