अहमदाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने ट्रैफिक सिस्टम की खामियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वस्त्राल इलाके के रहने वाले लॉ स्टूडेंट अनिल हाडिया को हेलमेट न पहनने पर ₹500 के चालान का नोटिस मिला था, लेकिन जब उन्होंने कोर्ट पोर्टल पर इसे चेक किया तो रकम ₹10,00,500 थी। ये गलती सिस्टम में डेटा एंट्री के दौरान हुई, जहां हेलमेट न पहनने के जुर्म को भारी वाहन का वजन सीमा से अधिक मान लिया गया। अनिल को यह जानकर झटका लगा और उन्होंने पुलिस व कोर्ट से मदद मांगी।