Get App

Traffic Challan: स्कूटी चालक ने नहीं पहना था हेलमेट, कट गया 10 लाख का चालान, अब काट रहा कोर्ट और पुलिस के चक्कर

Traffic Challan: अहमदाबाद में एक लॉ स्टूडेंट को हेलमेट न पहनने पर ₹500 का चालान भरना था, लेकिन कोर्ट पोर्टल पर गलत एंट्री के कारण ये राशि ₹10 लाख हो गई। मामला सामने आते ही छात्र ने पुलिस और कोर्ट से मदद मांगी। इस घटना ने ट्रैफिक सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 3:58 PM
Traffic Challan: स्कूटी चालक ने नहीं पहना था हेलमेट, कट गया 10 लाख का चालान, अब काट रहा कोर्ट और पुलिस के चक्कर
Traffic Challan: अनिल ने मंगलवार को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट और पुलिस कमिश्नर ऑफिस का रुख किया।

अहमदाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने ट्रैफिक सिस्टम की खामियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वस्त्राल इलाके के रहने वाले लॉ स्टूडेंट अनिल हाडिया को हेलमेट न पहनने पर ₹500 के चालान का नोटिस मिला था, लेकिन जब उन्होंने कोर्ट पोर्टल पर इसे चेक किया तो रकम ₹10,00,500 थी। ये गलती सिस्टम में डेटा एंट्री के दौरान हुई, जहां हेलमेट न पहनने के जुर्म को भारी वाहन का वजन सीमा से अधिक मान लिया गया। अनिल को यह जानकर झटका लगा और उन्होंने पुलिस व कोर्ट से मदद मांगी।

इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी, जहां लोग इसे "सिस्टम की बड़ी गड़बड़ी" बता रहे हैं। अब पुलिस इस गलती को सुधारने में जुटी है, लेकिन यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

हेलमेट न पहनने पर ₹10 लाख का जुर्माना?

वस्त्राल इलाके के रहने वाले अनिल हाडिया, जो कानून के छात्र हैं, को अप्रैल 2024 में शांतीपुरा सर्कल पर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने के कारण रोका। पुलिस ने उनका चालान काटा और ऑनलाइन भरने के लिए कहा। शुरुआत में उन्होंने इसे याद रखा, लेकिन कुछ समय बाद भूल गए। महीनों बाद, जब वे आरटीओ गए, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर चार चालान हैं। इनमें से तीन सामान्य थे, लेकिन चौथा चालान ₹10,00,500 का था, जिसने उनके होश उड़ा दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें