ये मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। यहां के गांव का शख्स 2020 में अचानक लापता हो गया। घर वालों ने बहुत खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। आखिर में हार कर उन्होंने स्थानीय पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी। अब इतने साल बीत जाने के बाद वह शख्स बुधवार को अपने घर लौट आया। हालांकि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह पाकिस्तान की जेल में बंद था और वहां से रिहा होने के 15 महीने बाद घर लौटा है।