उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक ऐसी शादी हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यह कोई आम शादी नहीं थी, बल्कि एक "अनोखी विदाई" की कहानी थी, जहां एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। भावनाओं से भरे इस फैसले को लोगों ने कभी प्रेम का सबसे बड़ा त्याग कहा, तो किसी ने इसे बेबसी समझा। लेकिन कहानी में असली मोड़ तब आया जब महज तीन दिन बाद ही वही पति अपनी पत्नी को वापस लेने उसके नए ससुराल पहुंच गया।
