Get App

UP News: पहले इजाजत, फिर इनकार! शादी के तीन दिन बाद बीवी वापस लेने पहुंचा पति

UP News: यूपी के संत कबीर नगर में एक अनोखा मामला सामने आया। एक पति ने पहले खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई, लेकिन तीन दिन बाद उसे वापस लेने पहुंच गया। उसने नए पति से पत्नी लौटाने की गुजारिश की, और नए पति ने भी उसे जाने दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 2:09 PM
UP News: पहले इजाजत, फिर इनकार! शादी के तीन दिन बाद बीवी वापस लेने पहुंचा पति
UP News: बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की राधिका से हुई थी।

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक ऐसी शादी हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यह कोई आम शादी नहीं थी, बल्कि एक "अनोखी विदाई" की कहानी थी, जहां एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। भावनाओं से भरे इस फैसले को लोगों ने कभी प्रेम का सबसे बड़ा त्याग कहा, तो किसी ने इसे बेबसी समझा। लेकिन कहानी में असली मोड़ तब आया जब महज तीन दिन बाद ही वही पति अपनी पत्नी को वापस लेने उसके नए ससुराल पहुंच गया।

इस प्रेम त्रिकोण में कौन सही था और कौन गलत, ये कहना मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि ये कहानी अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है। प्यार, त्याग और पछतावे से भरी इस दास्तान में आखिर जीत किसकी हुई? आइए जानते हैं पूरा मामला

बबलू, राधिका और विकास की उलझी हुई प्रेम कहानी

बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की राधिका से हुई थी। दोनों के दो बच्चे थे और शादीशुदा जिंदगी ठीक चल रही थी, लेकिन इसी बीच राधिका का पड़ोसी विकास के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जब बबलू को इस रिश्ते का पता चला, तो उसके और राधिका के बीच झगड़े होने लगे। रिश्ते में तनाव बढ़ता गया और 20 मार्च को राधिका अचानक घर से गायब हो गई। संयोग से, विकास भी उसी समय लापता हो गया। गांव में चर्चा होने लगी कि दोनों साथ भाग गए हैं। बबलू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चार दिन बाद, राधिका और विकास खुद ही लौट आए और सीधे थाने पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें