Get App

इतनी लंबी सड़क कि पार करते-करते थक जाएं पहिए! जानिए कहां है ये अजूबा हाईवे

World’s longest road: सोचिए, अगर आप कार से चल रहे हों और रास्ता खत्म ही न हो... न कोई यू-टर्न, न कोई मोड़। हैरानी की बात है, लेकिन दुनिया में ऐसी सड़क सचमुच मौजूद है, जो दो महाद्वीपों को जोड़ती है। जानिए, आखिर कौन-सी है यह रहस्यमयी और सबसे लंबी सड़क

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 3:09 PM
इतनी लंबी सड़क कि पार करते-करते थक जाएं पहिए! जानिए कहां है ये अजूबा हाईवे
World’s longest road: पैन-अमेरिकन हाइवे का निर्माण 1920 के दशक में शुरू हुआ था।

क्या आप जानते हैं, दुनिया में एक ऐसी सड़क भी है जो दो महाद्वीपों को आपस में जोड़ती है इतनी लंबी कि कार में बैठो तो सफर खत्म होने का नाम ही न ले! इस सड़क पर चलते हुए आप बर्फीले पहाड़ों, तपते रेगिस्तानों, घने जंगलों और आधुनिक शहरों से होकर गुजरते हैं, और हर मोड़ पर नजारा बदल जाता है। ये सड़क है पैन-अमेरिकन हाइवे, जिसे दुनिया की सबसे लंबी सीधी सड़क कहा जाता है। इस पर चलते हुए लगता है मानो पूरा उत्तर और दक्षिण अमेरिका आपके सामने खुली किताब की तरह बिछा हो।

दिलचस्प बात ये है कि यहां ड्राइव करते हुए आप 14 देशों को पार कर सकते हैं वो भी बिना किसी यू-टर्न के, सोचिए, अगर आप रोमांच पसंद करते हैं, तो ये सड़क आपके लिए किसी सपने जैसी यात्रा से कम नहीं।

14 देशों को जोड़ने वाला सफर

ये अद्भुत हाइवे उत्तर और दक्षिण अमेरिका के कुल 14 देशों से होकर गुजरता है। इसकी शुरुआत अलास्का के प्रूडो बे (Prudhoe Bay) से होती है और ये दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक पहुंचता है। बीच में ये मैक्सिको, ग्वाटेमाला, एल सल्वाडोर, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका, पनामा, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू और चिली जैसे देशों से होकर गुजरता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें