क्या आप जानते हैं, दुनिया में एक ऐसी सड़क भी है जो दो महाद्वीपों को आपस में जोड़ती है इतनी लंबी कि कार में बैठो तो सफर खत्म होने का नाम ही न ले! इस सड़क पर चलते हुए आप बर्फीले पहाड़ों, तपते रेगिस्तानों, घने जंगलों और आधुनिक शहरों से होकर गुजरते हैं, और हर मोड़ पर नजारा बदल जाता है। ये सड़क है पैन-अमेरिकन हाइवे, जिसे दुनिया की सबसे लंबी सीधी सड़क कहा जाता है। इस पर चलते हुए लगता है मानो पूरा उत्तर और दक्षिण अमेरिका आपके सामने खुली किताब की तरह बिछा हो।
