Get App

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बेमौसम मूसलाधार बारिश, कई जिलों में ओले गिरे, राजधानी में सड़कें बन गईं तालाब

Rain In UP District: उत्तर प्रदेश में आज (10 अप्रैल 2025) बेमौसम बारिश से राजधानी समेत कई जिलों के लोग परेशान हो गए। तेज हवाएं चल रही हैं। कई जगह आंधी चली। कई जिलों में रात से ही बारिश शुरू हो गई, जो थमने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि कुछ जिलों में ओले भी गिरे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 1:08 PM
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बेमौसम मूसलाधार बारिश, कई जिलों में ओले गिरे, राजधानी में सड़कें बन गईं तालाब
Rain In UP District: यूपी में भीषण गर्मी के बीच आसामान में बादल डेरा डाले हुए हैं। जिससे कई जिले अंधेरे में डूबे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल दी है। राजधानी लखनऊ में आज (10 अप्रैल 2025) सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा है। सुबह अचानक आसमान में काले बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। जिससे ऑफिस जाने वाले लोग भीग गए। गर्मी का सामना कर रहे लोगों पर जब बारिश की फुहारें गिरी तो कुछ अलग ही एहसास हुआ। अप्रैल महीने में ही लोगों को 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। हांलांकि, इससे रबी फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान भी जताया जा रहा है।

सूबे के गोरखपुर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर देहात, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में दो दिन तक तेज हवा के साथ बारिश की बौछार का अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ में झमाझम बारिश, सड़के बन गईं तालाब

लखनऊ में सुबह 8 बजे करीब मौसम पूरी तरह से बदल गया। कई हलाकों में भारी बरसात हुई। ज्यादातर हिस्सों में अंधेरा छा गया। बारिश और आंधी से कई क्षेत्रों में बिजली गुम होने की खबर है। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। इतना अंधेरा छा गया कि सड़कों पर गुजर रहे वाहन चालों को लाइट जलानी पड़ी। लखनऊ में तेज आंधी की वजह से कई पेड़ गिर गए। वहीं झमाझम बारिश से गर्मी में सड़के भी तालाब बन गईं। कई निचले इलाके पानी से लबालब भर गए। सड़कों पर लोगों के घुटनों तक पानी भर गया। यही हाल कानपुर का भी रहा। यहां की सड़कें भी पानी से लबालब भर गईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें