Get App

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सीट को लेकर भड़का विवाद

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। दरअसल मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हुई दिखाई दे रही हैं। इस नजारे को लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 4:07 PM
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सीट को लेकर भड़का विवाद

दिल्ली मेट्रो के एक डिब्बे में दो महिलाओं के बीच हुई तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे का बाल खींचते हुए और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रही हैं। लड़ाई इतनी जोरदार थी कि एक महिला को दूसरी ने जोर से सीट पर पटक भी दिया। इस दौरान मेट्रो में अफरातफरी का माहौल बन गया।

लड़ाई का कारण सीट को लेकर बताया जा रहा है, हालांकि मेट्रो में काफी खाली सीटें थीं। साफ दिख रहा था कि विवाद केवल सीट तक सीमित नहीं था बल्कि दोनों के बीच टकराव और इगो की भी बड़ी भूमिका थी। एक युवती ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं इतनी उग्र थीं कि उन्हें अलग करना बेहद मुश्किल हो गया।

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया और कहा कि 'दिल्ली मेट्रो में दिलचस्प मनोरंजन का कोई अभाव नहीं', वहीं कई लोगों ने चिंता जताई कि लोगों में सहनशीलता कम होती जा रही है। कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसे मामले शहर की बढ़ती आबादी और तनाव को दर्शाते हैं।

दिल्ली मेट्रो में इस तरह की चीजेंपहले भी देखी गई हैं, जिनमें कभी डांसिंग, कभी हिंसक झगड़े या अन्य विवाद शामिल होते हैं। हालांकि, मेट्रो संचालकों ने पहले ही ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। बावजूद इसके, इस तरह के घटनाक्रम खत्म होते नहीं दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें