Viral Video: भारतीय सेना के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' की गौरवगाथा को आम जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में 'तिरंगा यात्रा' निकाला। लेकिन इस तिरंगा यात्रा से ज्यादा चर्चा इसमें शामिल हुई एक तीन वर्षीय बच्ची की हो रही है। मंच पर मासूम सी बच्ची ने माइक थामकर 'शिव तांडव स्तोत्र' का ऐसा पाठ किया कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। एयरफोर्स की ड्रेस में पिता की गोद में बाहों का सहारा लिए शिव तांडव सुना रही बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
महज तीन साल की बच्ची की जुबान से ऐसा ओजस्वी 'शिव तांडव स्तोत्र' सुनकर हर शख्स के रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो में बच्ची के उच्चारण से लेकर उसकी आत्मविश्वास भरी आवाज तक सब कुछ ऐसा है कि पहली नजर में विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि वह महज तीन साल की है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वायरल वीडियो को शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। साथ ही लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो रही है। कई लोगों ने वीडियो पर देशभक्ति से जुड़े कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "बच्चों में ऐसे संस्कार होने चाहिए। वरना आज की पीढ़ी रील पर नाच रही है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "वाह बेटा मजा आ गया, जीते रहो"
इस बीच, राजस्थान दौरे के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि यह याद रखना जरूरी है कि यह जीत भारत की प्रत्येक मां, बहन और बेटी की जीत थी।
बूंदी में सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान के सम्मान में मंगलवार शाम को राष्ट्रव्यापी पहल 'तिरंगा यात्रा' का उद्घाटन करते हुए बिरला ने कहा कि हाल के दिनों में भारत के प्रत्येक नागरिक के दिल में देशभक्ति की लहर उमड़ी है।
बिरला ने कहा, "नारी शक्ति राष्ट्र की शक्ति बन गई है, जो हमारे सैनिकों को प्रेरित कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गाथा सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी।" उन्होंने कहा कि यह अभियान एक सैन्य अभियान से आगे, उन सभी महिलाओं के 'सिंदूर' की रक्षा का संकल्प था जिनके पति तिरंगे की आन, बान और शान की रक्षा के लिए सीमाओं पर मुस्तैद हैं।
राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, बूंदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिला प्रमुख रामेश्वर मीणा और हजारों अन्य लोगों की उपस्थिति में यह यात्रा आजाद पार्क से शुरू हुई और कोटा रोड, नगर-सरग कुंड, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल, खोजा गेट और गायत्री नगर से होते हुए सिविल लाइंस रोड स्थित शहीद रामकल्याण स्मारक पर समाप्त हुई।