गंगा जी में स्नान करना हर हिंदू की बड़ी इच्छा होती है। जब प्रयागराज में कुंभ मेला लगा, लाखों नहीं, करोड़ों लोग नहाने पहुंचे। भीड़ ऐसी लगी कि देश में जाम का भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया। इस बार के कुंभ में जो किस्से हुए, वो भी सोशल मीडिया पर छा गए। उनमें से एक वायरल वीडियो तो ऐसा है कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल है। तो देखिए, एक लड़की बड़ी ईमानदारी से नारियल लेकर गंगा के घाट पे पहुंची। जैसे ही उसने हाथ जोड़कर नारियल गंगा जी में डाला, तभी अचानक से एक महिला आई बिलकुल रॉकेट की स्पीड से, उस नारियल को ऐसे लपक कर ले गई, जैसे कोई IPL की गेंद पकड़ी हो!