Weather Forecast, IMD Rain Alert: केरल और महाराष्ट्र में समय से पहले मानसून पहुंच गया है और अब ये तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। उत्तर भारत में अब जल्द ही बारिश का दौर शुरु होने वाला है। देश के कई हिस्सों में इस दिनों मौसम परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने 29 मई को दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ इंडिया के अधिकतर राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान द कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और गोवा भारी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 29 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। IMD ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और जरूरी न हो तो बाहर निकलने से बचें। इस दौरान दिल्ली में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।
बिहार में तीन दिनों के लिए अलर्ट
बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। अगले 3 दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहने के आसार हैं। 29 से 31 मई के बीच बिहार के कई जिलों में मौसम का भयंकर रूप देखने को मिलने की प्रबल संभावना है। सिर्फ भारी बारिश ही नहीं बल्कि तेज आंधी, कड़कती बिजली, गिरने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने 29 से 31 मई तक कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के हिस्सों में चेतावनी जारी की है।
पंजाब और हरियाणा मे रहेगा ऐसा हाल
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 मई को हरियाणा, चंडीगढ़ में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
यूपी में भी गर्मी से मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस बीच, बादलों की आवाजाही से गर्मी के साथ उमस भी महसूस की जा रही है। प्रदेश में हो रही उमस भरी गर्मी और बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने 29 से 31 मई के दौरान पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।