Delhi Weather Report : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तपती गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। दोपहर में धूप का आलम ऐसा है कि मानो आसमान से आग बरस रही। गर्मी के इस थर्ड डिग्री टॉर्चर में लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना दूभर नजर आ रहा।इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने अगले दो दिन यानी 10 और 11 जून तक 'हीट वेव' और 'धूल भरी तेज हवाओं' का येलो अलर्ट जारी किया है।