26 May Weather Report, Heavy Rain Alert: देश में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। केरल के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने महाराष्ट्र में भी समय से पहले पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 25 मई को गोवा, महाराष्ट्र के दक्षिण कोंकण क्षेत्र के देवगढ़ तक और कर्नाटक के कई हिस्सों में पहुंच चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है। कल देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा।
दिल्ली-NCR में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को राजधानी में हल्की धूप के साथ ही काले बादल छाए रहे। वहीं अब सोमवार को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। बता दें, शनिवार देर रात को दिल्ली में तेज आंधी के साथ काफी बारिश हुई।
महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट
दक्षिण कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में बना निम्न दबाव क्षेत्र लगातार भारी बारिश का कारण बना हुआ है। पिछले तीन से चार दिनों से इन क्षेत्रों में तेज़ बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आगामी 36 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। लगातार बारिश के चलते कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कुछ स्थानों पर खेतों में खड़ी फसलें भी पानी में डूब गई हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
यूपी में मिलेगी गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज़ आंधी-तूफान आने की भी उम्मीद है। वहीं इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग का कहना है कि पूरे राज्य में मौसम अस्थिर बना रहेगा और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रह सकती है।
केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान
केरल में मॉनसून के कारण कन्नूर, कासरगोड, कोझीकोड, और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश (20 सेमी तक) हो सकती है। त्रिशूर, पलक्कड़, और मलप्पुरम में भी भारी बारिश का अनुमान है। वहीं कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।