Delhi-NCR Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को सोमवार (2 जून) सुबह ठंडक और सुहावने मौसम का सामना हुआ। रविवार शाम को हुई भारी बारिश और आंधी के कारण चिलचिलाती गर्मी एवं उमस से राहत मिली। मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी सोमवार (2 मई) को और कल यानी मंगलवार (3 मई) को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। IMD की ओर से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश को लेकर दो दिन के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।