Get App

Rain Alert: दिल्ली-NCR में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में बरसात से 30 लोगों की मौत, जानें बड़ी बातें

Delhi-NCR Rain Alert: मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। IMD पूर्वानुमान के अनुसार दो दिन राजधानी मे आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश होगी। गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। बारिश के साथ बिजली चमकेगी और तेज हवाएं चलेंगी। हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गरज के साथ छींटे पड़ने पर हवा की स्पीड अस्थायी रूप से 60 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 9:48 AM
Rain Alert: दिल्ली-NCR में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में बरसात से 30 लोगों की मौत, जानें बड़ी बातें
Weather update today: IMD ने दो दिन दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है

Delhi-NCR Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को सोमवार (2 जून) सुबह ठंडक और सुहावने मौसम का सामना हुआ। रविवार शाम को हुई भारी बारिश और आंधी के कारण चिलचिलाती गर्मी एवं उमस से राहत मिली। मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी सोमवार (2 मई) को और कल यानी मंगलवार (3 मई) को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। IMD की ओर से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश को लेकर दो दिन के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दो दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से तेज बारिश हो सकती है। गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ बिजली चमकेगी और तेज हवाएं चलेंगी। हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गरज के साथ छींटे पड़ने पर यह रफ्तार अस्थायी रूप से 60 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है।

रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान आया था। पूरे इलाके में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सफ़दरजंग स्थित दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र ने 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने और तेज तूफान आने की सूचना दी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश हुई।

दिल्ली में रविवार शाम खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर कुल 14 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। जबकि सैकड़ों उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक सूत्र ने बताया कि मौसम खराब हो जाने की वजह से शाम 4:30 से 6:10 बजे के बीच 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया। सूत्र ने बताया कि सात उड़ानों को जयपुर, दो-दो उड़ानों को चंडीगढ़ और अमृतसर, एक-एक उड़ान को अहमदाबाद, देहरादून और लखनऊ की ओर भेज दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें