Wedding Accessories: शादी-ब्याह में पहनें ट्रेडिशनल आउटफिट्स, स्टाइलिश हैंडबैग से पूरा करें लुक

Wedding Accessories: शादी-ब्याह में ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ स्टाइलिश और आसान कैरी करने वाला हैंडबैग चुनना जरूरी है। ऐसे हैंडबैग्स आपके लुक को पूरा करें और जरूरी चीजें रख सकें। यहां दिए गए ऑप्शन्स खासतौर पर शादी के लिए परफेक्ट हैं, जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ बेस्ट मेल खाते हैं

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 09:24
Story continues below Advertisement
शादी का दिन हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सिर से पैर तक परफेक्ट दिखे। लहंगा, ज्वेलरी और मेकअप के साथ सही ब्राइडल पर्स या क्लच आपके लुक को और भी रॉयल बना देता है। चाहे ट्रेडिशनल टच चाहिए या मॉडर्न ग्लैम, आजकल मार्केट में डिजाइनर पोटली बैग्स, स्टाइलिश बटुआ बैग्स और क्लचेज़ उपलब्ध हैं, जो हर ब्राइडल आउटफिट और इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

अगर आप अपने लहंगे के साथ एथनिक एक्सेसरी पहनना चाहती हैं, तो जरी, मिरर या सीक्विन वर्क वाला पोटली बैग बेस्ट है। गोल्ड, रेड या मर्ज़ला ग्रीन कलर के पोटली बैग शादी के आउटफिट के साथ खूब जचते हैं। हैंड एम्ब्रॉयडरी और मोतियों की सजावट इसे और भी रॉयल बनाती है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक थोड़ा ग्लैमरस दिखे, तो स्टोन या पर्ल स्टडेड क्लच चुनें। गोल्डन या सिल्वर कलर के ये क्लच किसी भी ब्राइडल आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। मेटालिक हैंडल और शाइनी सरफेस इसे स्टार जैसा लुक देते हैं। हल्के होने के कारण रिसेप्शन या सगाई के लिए यह एकदम सही है।

जो दुल्हनें कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, वे ट्रेंडी क्लचेज अपनाकर अपना लुक अलग बना सकती हैं। इसे अपने ब्राइडल कलर थीम के अनुसार कस्टमाइज भी कराया जा सकता है। शादी के बाद भी यह कई मौकों पर कैरी किया जा सकता है और शानदार गिफ्ट आइडिया भी बन जाता है।

सही डिजाइन और रंग चुनकर आप अपने ब्राइडल लुक में एक अलग चमक जोड़ सकती हैं। ये एक्सेसरीज आपके पूरे लुक को कंप्लीट करती हैं और शादी की यादों को और भी खास बना देती हैं।

क्लच एक ऐसी एक्सेसरी है जिसे ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ कैरी करके लुक को ग्लैमरस बनाया जा सकता है। यह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ आसानी से जंचता है।

पोटली बैग शादी के ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ कैरी करने के लिए बेस्ट है। इसमें छोटी जरूरी चीजें जैसे लिपस्टिक, मोबाइल या परफ्यूम आसानी से रखी जा सकती हैं। इसे कैरी करना भी आसान होता है।

ट्रेडिशनल, टिकाऊ और हाथ से कशीदाकारी किया हुआ डिजाइनर क्लच हर ब्राइडल आउटफिट पर जंचता है। इसमें टचअप आइटम्स और मोबाइल रखने की पूरी सुविधा होती है।

ब्लैक कलर हर आउटफिट के साथ जंचता है और लुक को निखारता है। मोतियों वाला यह ब्लैक क्लच किसी भी कलर के आउटफिट पर खूबसूरती से सूट करता है।

शोल्डर बैग कैरी करने में काफी आसान और कंफर्टेबल होते हैं। इसमें मेकअप, मोबाइल और छोटी हेयर एक्सेसरी भी रखी जा सकती हैं। पेस्टल कलर में यह बैग लहंगा, साड़ी या सूट किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट लगता है।

Story continues below Advertisement