Virgin Australia की फ्लाइट बाली से ब्रिसबेन जा रही थी, जब बीच हवा में यात्रियों के सामने अजीब विकट परिस्थिति खड़ी हो गई। विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर था, जब उसके एमरजेंसी टॉयलेट सहित दो अन्य टॉयलेट के जाम होने की जानकारी यात्रियों को दी गई। इसके बाद एयरलाइन क्रू ने यात्रियों से टॉयलेट इस्तेमाल करने से रोक दिया और उन्हें बहुत एमर्जेंसी में पेशाब करने के लिए बोतल पकड़ा दी गई। इसके बाद 6 घंटे में पूरी होने वाली ये यात्रा सदियों से भी लंबी लगने लगी। विमान में मौजूद यात्रियों ने खुद को बहुत असहाय और लाचार महसूस किया।