Bengaluru Viral Video : वैसे तो देश के हर कोने में ऑटो चालकों और लोगों के बीच विवादों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। आमतौर पर ये हल्की-फुल्की बहस होती है, लेकिन बेंगलुरु से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसपर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। इस बार मामला एक महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच हुए झगड़े का है, जो सड़क पर बहस से शुरू हुआ और देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। बेलंदूर इलाके में सेंट्रो मॉल के पास हुई यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें ऑटो ड्राइवर को महिला को चप्पल से मारते हुए देखा गया।