Credit Cards

Viral Video: सोशल मीडिया पर छाया अजीबोगरीब वीडियो, महिला ने लगाए 8 पतियों के नाम का सिंदूर

Viral Video: इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "मैं तो एक पत्नी से ही थक गया, दीदी 8 पतियों को कैसे संभालती होंगी?" वहीं दूसरे ने लिखा, "8 पतियों को मैनेज करना कोई आसान काम नहीं है

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: भारतीय समाज में एक महिला के 8 पतियों का दावा किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं लगता।

इंटरनेट पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाज लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। कभी कोई क्यूट बच्चा इंटरनेट का स्टार बन जाता है तो कभी कोई अनोखी बात चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है, जिसने अपने सिर पर जगह-जगह मांग निकाली हुई है और हर मांग में अलग-अलग सिंदूर भरा हुआ है। इस अजीबोगरीब अंदाज की वजह पूछने पर महिला का जो जवाब सामने आया, उसने सबको चौंका दिया।

महिला का दावा है कि उसके 8 पति हैं और वो हर एक पति के नाम का सिंदूर अलग-अलग मांग में भरती है। उसका ये बयान और अंदाज दोनों ही सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुके हैं। लोग सोच में पड़ गए हैं कि ये मजाक है या हकीकत।

महिला का दावा


वीडियो में महिला का आत्मविश्वास देखने लायक है। वो रिपोर्टर से बड़े गर्व से कहती है कि उसके 8 पति हैं, और वो हर एक से बेहद प्यार करती है। उसने ये भी बताया कि वो हर पति के नाम का सिंदूर अलग-अलग मांग में भरती है, ताकि कोई भी छूट न जाए। सोशल मीडिया पर इस स्टाइल को लोग "पति सिंदूर मैनेजमेंट" कहकर बुला रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को मिले 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर @mushraffbhaijaan ने शेयर किया है। देखते ही देखते इस वीडियो ने तूफान मचा दिया। 9 करोड़ 26 लाख से ज्यादा व्यूज और 5 लाख से अधिक लाइक्स इस बात का सबूत हैं कि ये वीडियो लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया है।

8 पति एक साथ?

भारतीय समाज में एक महिला के 8 पतियों का दावा किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं लगता। जहां दो पत्नियों की बात पर ही समाज में कानाफूसी शुरू हो जाती है, वहां एक महिला का ये कहना कि वो 8 पतियों की पत्नी है – इंटरनेट के लिए ब्रेकिंग न्यूज बन गया।

सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार रिएक्शन्स

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स और मीम्स से बौछार कर दी। किसी ने लिखा – "इतने पति एक साथ? इनकी शिफ्ट ड्यूटी होगी क्या?" तो किसी ने कहा – "बहन, पति मैनेजमेंट का ऑनलाइन कोर्स कब शुरू कर रही हो?" कई यूजर्स ने इसे 'रील क्वीन' की उपाधि भी दे दी।

वायरल होने के लिए पूरी स्क्रिप्ट तैयार थी?

वीडियो में सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि ड्रामा, कॉन्फिडेंस और सस्पेंस का पूरा तड़का मौजूद है। कुछ लोगों का मानना है कि ये सब सिर्फ वायरल होने के लिए किया गया पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, लेकिन बाकी यूजर्स इसे हकीकत मानकर हैरानी जता रहे हैं।

रील या रियल?

सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा सवाल ये घूम रहा है – "क्या ये वीडियो असली है या एक्टिंग का कमाल?" महिला की बातों और अंदाज़ को देखकर हर कोई उलझन में है। लेकिन चाहे जो भी हो, वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बंद फ्लैट, सूटकेस और उसके अंदर खून से लथपथ 9 साल की मासूम की लाश, दिल्ली में खौफनाक रेप और हत्याकांड की पूरी कहानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।