Get App

Afghanistan earthquake: भारत ने भूकंप से तबाह अफगानिस्तान को भेजी राहत सामग्री! जयशंकर ने विदेश मंत्री से की बात, अब तक 800 लोगों की मौत, 2800 घायल

Afghanistan earthquake: पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2,800 से अधिक लोग घायल हो गए। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत ने काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट पहुंचा दिए हैं। साथ ही भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुंचाई जा रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 8:36 PM
Afghanistan earthquake: भारत ने भूकंप से तबाह अफगानिस्तान को भेजी राहत सामग्री! जयशंकर ने विदेश मंत्री से की बात, अब तक 800 लोगों की मौत, 2800 घायल
Afghanistan earthquake: भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगान समकक्ष के साथ बातचीत में प्रभावित लोगों को सहायता का आश्वासन दिया

Afghanistan earthquake: भारत ने अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार (1 सितंबर) को अपने अफगान समकक्ष अमीर खान मुत्ताकी को और अधिक आपूर्ति का आश्वासन दिया है। पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार (31 अगस्त) देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2,800 से अधिक लोग घायल हो गए।

जयशंकर ने कहा कि भारत ने काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट पहुंचा दिए हैं। साथ ही भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत पहुंचाई जा रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से और सहायता जल्द ही भेजी जाएगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "आज अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बात की। भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर अपनी संवेदना जताई। (उन्हें यह भी) बताया कि भारत ने आज काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट पहुंचाए हैं।"

उन्होंने कहा कि भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत भेजी जा रही है। जयशंकर ने कहा, "कल से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें