Afghanistan earthquake: भारत ने अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार (1 सितंबर) को अपने अफगान समकक्ष अमीर खान मुत्ताकी को और अधिक आपूर्ति का आश्वासन दिया है। पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार (31 अगस्त) देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2,800 से अधिक लोग घायल हो गए।