Angara Airlines Flight Missing: रूस से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। चीन की सीमा के पास 50 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी यात्री विमान अचानक से लापता हो गया है। लापता विमान अंगारा एयरलाइंस का बताया जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि गुरुवार (24 जुलाई) को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रहे AN-24 यात्री विमान से रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संपर्क टूट गया।