Get App

Angara Airlines: रूसी अंगारा एयरलाइंस का प्लेन चीनी सीमा के पास लापता! विमान में 50 यात्री थे सवार, ATC से संपर्क टूटा

Russia Plane Missing News: इंटरफैक्स और शॉट न्यूज आउटलेट्स के अनुसार, गुरुवार (24 जुलाई) को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहा अंगारा एयरलाइन का एक यात्री विमान से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संपर्क टूट गया। विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:30 PM
Angara Airlines: रूसी अंगारा एयरलाइंस का प्लेन चीनी सीमा के पास लापता! विमान में 50 यात्री थे सवार, ATC से संपर्क टूटा
Angara Airlines का यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था

Angara Airlines Flight Missing: रूस से एक बहुत बड़ी खबर सामनेरही हैचीन की सीमा के पास 50 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी यात्री विमान अचानक से लापता हो गया हैलापता विमान अंगारा एयरलाइंस का बताया जा रहा हैन्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि गुरुवार (24 जुलाई) को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रहे AN-24 यात्री विमान से रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संपर्क टूट गया

न्यूज एजेंसी ने बताया कि अंगारा एयरलाइन (Angara Airlines) का यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा थामाना जा रहा है कि जब उसका संपर्क टूटा, तब वह अपने मंजिल से कुछ ही किलोमीटर दूर था। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल राहत और बचाव एजेंसियां अलर्ट पर हैं। विमान की तलाश जारी है।

Reuters ने स्थानीय इमरजेंसी मिनिस्ट्री के हवाले से बताया कि विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के अपने मंजिल के पास पहुंचते समय ATC की रडार स्क्रीन से गायब हो गया। क्षेत्रीय गवर्नर वसीली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे।

इमरजेंसी सर्विस ने एजेंसी को बताया, "AN-24 विमान खाबरोवस्क-ब्लागोवेशचेंस्क-टिंडा रूट पर उड़ान भर रहा था। फाइनल प्वाइंट के पास यह चेक-इन करने में विफल रहा। इससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें