Pakistan China News: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष के बाद चीन अब कमाने की फिराक में लग गया है। चीन अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35A की डिलीवरी में तेजी ला रहा है। पाकिस्तान को चीन से 40 J-35 फाइटर जेल मिलने हैं, जिनका पहला सेट इस साल आ सकता है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद शर्मिंदगी का सामना कर रहे पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों का तर्क है कि इन फाइटर जेट के मिलने से पाकिस्तान की एयरफोर्स अब भारत से मुकाबले के लिए सक्षम जाएगी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अभी चीन में हैं। सूत्रों के अनुसार, चीन से इस्लामाबाद को अगस्त 2025 की शुरुआत में 50% डिस्काउंट पर 30 J-35A जेट विमानों का पहला बैच मिलने की उम्मीद है।