Get App

China Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत, बिल्डिंग से कूद कर जान बचाते दिखे लोग

China Fire: बताया जा रहा है कि 19 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चीनी न्यूज एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 180 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में लोंगहुआ काउंटी के नर्सिंग होम में मंगलवार रात आग लग गई। बुधवार सुबह तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 2:29 PM
China Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत, बिल्डिंग से कूद कर जान बचाते दिखे लोग
China Fire: अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है

China Fire News: उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार (9 अप्रैल) को बताया कि चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ (Xinhua)' ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि काफी मुश्किलों के बाद आग को बुझाया जा सका। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

आगजनी की इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। अभी भी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोगों ने आग से बचने के लिए नर्सिंग होम के बिल्डिंग से नीचे कूद गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि 19 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शिन्हुआ ने बताया कि चीन की राजधानी बीजिंग से लगभग 180 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में लोंगहुआ काउंटी के नर्सिंग होम में मंगलवार रात आग लग गई। बुधवार सुबह तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया, "नर्सिंग होम में रहने वाले अन्य बुजुर्गों को आगे की निगरानी और इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है।"

शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय समय के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लगी। आग लगने के दौरान इमारत के भीतर 39 बुज़ुर्ग मौजूद थे। आग पर रात 11 बजे तक काबू पा लिया गया। लाइसेंस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस वृद्धाश्रम का उद्देश्य बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को आवास, भोजन उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें