Get App

Corona से भी बड़ी तबाही लाने की तैयारी में चीन! अमेरिका में बायोलॉजिकल मटीरियल के साथ चाइनीज वैज्ञानिक गिरफ्तार

FBI Arrests Chinese National: अमेरिका में एक चीनी वैज्ञानिक को बायोलॉजिकल मटीरियल की तस्करी करने के कथित प्रयास के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी ऐसी घटना है। वुहान से कोविड-19 के दुनिया में फैलने का संदेह है। FBI ने डेट्रॉयट में पीएचडी छात्र चेंगक्सुआन हान को अमेरिका में बायोलॉजिकल मटीरियल वाले चार पार्सल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:17 AM
Corona से भी बड़ी तबाही लाने की तैयारी में चीन! अमेरिका में बायोलॉजिकल मटीरियल के साथ चाइनीज वैज्ञानिक गिरफ्तार
FBI Arrests Chinese National: चीन से ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के दुनिया में फैलने का संदेह है।

FBI Arrests Chinese National: अमेरिका में बायोलॉजिकल मटीरियल की कथित तस्करी के आरोप में एक और चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पिछले कुछ दिनों में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान एक वैज्ञानिक के रूप में की गई है। उसे रविवार (अमेरिकी समय) को गिरफ्तार किया गया। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के अनुसार, चीनी वैज्ञानिक को अमेरिका में डेट्रायट एयरपोर्ट पर पहुंचते समय गिरफ्तार किया गया। उस पर मिशिगन यूनिवर्सिटी की एक लेबोरेटरी में कर्मचारियों को महीनों पहले बायोलॉजिकल मटीरियल भेजने का आरोप है। बता दें कि चीन से ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के दुनिया में फैलने का संदेह है।

FBI ने अदालत में दाखिल एक फाइलिंग में इसे कुछ खास कीड़ों से संबंधित पदार्थ बताया। इसके लिए सरकार की अनुमति की आवश्यकता है। इस घटनाक्रम की पुष्टि खुद FBI निदेशक काश पटेल ने की। उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा, "FBI डेट्रायट ने अमेरिका में बायोलॉजिकल मटीरियल की तस्करी करने और संघीय एजेंटों से झूठ बोलने के आरोप में एक दूसरे चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया।"

काश पटेल ने आगे लिखा, "यह व्यक्ति चेंगक्सुआन हान है, जो पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का नागरिक है। यह चीन के वुहान में पीएचडी का छात्र है। हान हाल के दिनों में इसी तरह के आरोपों में आरोपित पीआरसी से जुड़ा तीसरा व्यक्ति है। हान पर आरोप है कि उसने चीन से अमेरिका को चार पैकेज भेजे थे, जिनमें बायोलॉजिकल मटीरियल थी। ये मिशिगन विश्वविद्यालय में एक लैब से जुड़े व्यक्तियों को संबोधित थी।"

उन्होंने कहा, "8 जून को डेट्रायट मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हान ने कथित तौर पर संघीय अधिकारियों को उन पैकेजों के बारे में गलत बयान दिए, जो उसने पहले मेल किए थे। कुछ दिन पहले ही उसने अपना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिटा दिया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें