FBI Arrests Chinese National: अमेरिका में बायोलॉजिकल मटीरियल की कथित तस्करी के आरोप में एक और चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पिछले कुछ दिनों में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान एक वैज्ञानिक के रूप में की गई है। उसे रविवार (अमेरिकी समय) को गिरफ्तार किया गया। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के अनुसार, चीनी वैज्ञानिक को अमेरिका में डेट्रायट एयरपोर्ट पर पहुंचते समय गिरफ्तार किया गया। उस पर मिशिगन यूनिवर्सिटी की एक लेबोरेटरी में कर्मचारियों को महीनों पहले बायोलॉजिकल मटीरियल भेजने का आरोप है। बता दें कि चीन से ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के दुनिया में फैलने का संदेह है।