Get App

Donald Trump News: राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा, बोले- 'बिजनेस के जरिए भारत-पाक संघर्ष को सुलझाया'

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (21 मई) को अपना दावा दोहराते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को व्यापार के माध्यम से सुलझाया। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में अपने दावे को दोहराया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 22, 2025 पर 9:16 AM
Donald Trump News: राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा, बोले- 'बिजनेस के जरिए भारत-पाक संघर्ष को सुलझाया'
Donald Trump News: ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष को सुलझाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (21 मई) को अपना दावा दोहराते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष को व्यापार के माध्यम से सुलझाया। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में कहा, "अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया। हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से सुलझाया है।"

उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे यह कहने में नफरत हो रही है कि एक तरफ हमने ये मुद्दा सुलझाया, लेकिन दो दिन बाद कुछ हुआ, और उन्होंने कहा कि यह ट्रंप की गलती है।"

ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और कुछ वाकई अच्छे और महान नेता हैं। लेकिन भारत उनका (ट्रंप) दोस्त है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया, "मोदी, साझा दोस्त हैं।" अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की।

इससे पहले ट्रंप ने 17 मई को कहा था कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत करना और उन्हें (पूर्ण युद्ध) के कगार से वापस लाना उनकी इतनी बड़ी सफलता है कि उसका उचित श्रेय उन्हें कभी नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत है। तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था जहां अगला चरण संभवतः परमाणु (इस्तेमाल) था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें