White House Dinner: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (5 सितंबर) रात 'व्हाइट हाउस' में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई सहित टेक दिग्गजों के शक्तिशाली ग्रुप की मेजबानी की। ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि यह ग्रुप व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। टेक जगत के दिग्गजों का यह ग्रुप अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' में एक लंबी मेज के इर्द-गिर्द बैठा था। मेज के एक ओर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स और दूसरी तरफ मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग बैठे थे।