Get App

'अमेरिका में आप कितना निवेश कर रहे हैं'; डिनर पर भारतीय CEO से पूछते रहे ट्रंप, देखें वीडियो

White House Dinner: भारतीय मूल के सुंदर पिचाई और एपल के सीईओ टिम कुक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे। जबकि सत्य नडेला मेज के एक छोर पर बैठे थे। ट्रंप ने कहा कि सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक हाई IQ (इंटेलिजेंस कोशेंट) वाला ग्रुप है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 11:50 AM
'अमेरिका में आप कितना निवेश कर रहे हैं'; डिनर पर भारतीय CEO से पूछते रहे ट्रंप, देखें वीडियो
ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि यह ग्रुप व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है

White House Dinner: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (5 सितंबर) रात 'व्हाइट हाउस' में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई सहित टेक दिग्गजों के शक्तिशाली ग्रुप की मेजबानी की। ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि यह ग्रुप व्यवसाय में क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। टेक जगत के दिग्गजों का यह ग्रुप अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' में एक लंबी मेज के इर्द-गिर्द बैठा था। मेज के एक ओर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स और दूसरी तरफ मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग बैठे थे।

सुंदर पिचाई और एपल के सीईओ टिम कुक, ट्रंप के सामने वाली मेज पर बैठे थे जबकि नडेला मेज के एक छोर पर बैठे थे। ट्रंप ने कहा, "सबसे प्रतिभाशाली लोग इस मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। यह निश्चित रूप से एक हाई IQ (इंटेलिजेंस कोशेंट) वाला ग्रुप है और मुझे इन पर बहुत गर्व है।"

ट्रंप ने आगे कहा, "इन लोगों के समूह के साथ यहां मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे व्यापार, प्रतिभा और हर उस काम में क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।" इसके बाद ट्रंप ने मेज पर बैठे दिग्गजों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया।

अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में पिचाई ने कहा, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर उन सबसे परिवर्तनकारी क्षणों में से एक है जो हममें से किसी ने भी अपने जीवनकाल में कभी देखा है या देखेंगे। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अमेरिका इसमें सबसे आगे रहे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें