Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने जापान के साथ कारोबारी समझौते से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिया है। इससे अब ऑटोमोबाइल्स और इसके पार्ट्स समेत जापान के अधिकतर प्रोडक्ट्स पर अधिकतम टैरिफ 15% का हो गया है। इस सौदे में जापान की तरफ से अमेरिका में $55 हजार करोड़ का निवेश फंड बनाने की भी बात थी जिसे लेकर दोनों देशों के बीच शर्तों पर काफी चर्चा के चलते इसे अभी तक औपचारिक रूप नहीं दिया गया था। अमेरिका के एक अधिकारी के मुताबिक जापान के टॉप ट्रेड नेगोशिटर रयोसी अकाजावा इस हफ्ते बातचीत के लिए अमेरिका आए और गुरुवार को उनकी ट्रंप से मुलाकात हुई।