Teachers Day Special : टीचर्स डे स्पेशल पर सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल और COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने ट्रेडरों और निवेशकों के साथ अपने खास गुरुमंत्र शेयर किए। अनुज सिंघल की ट्रेडरों को सलाह है कि सबसे पहला स्क्रीन को रिस्पेक्ट करें। स्क्रीन गलत नहीं बोलती है। अगर मार्केट में आप एक व्यू लेकर आए हैं कि अच्छी खबर है इसके दम पर कोई स्टॉक चलना चाहिए, लेकिन अगर स्टॉक गिर रहा है तो कुछ गड़बड़ है।