Get App

Ola Electric में 8% की गिरावट, सॉफ्टबैंक ने बेचे इतने शेयर तो हुआ धड़ाम

Ola Electric Shares: करीब तीन हफ्ते में करीब 80% की तेजी के बाद यह लगातार दो कारोबारी दिनों में करीब 14% टूट गया। इसमें सॉफ्टबैंक की बिकवाली के चलते आज 8% से अधिक की गिरावट शामिल है। जानिए ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में यह तेज उतार-चढ़ाव क्यों है और सॉफ्टबैंक ने कितने शेयर बेचे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 12:45 PM
Ola Electric में 8% की गिरावट, सॉफ्टबैंक ने बेचे इतने शेयर तो हुआ धड़ाम
Ola Electric Share Price: दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। सॉफ्टबैंक ने दो महीने से भी कम समय में खुले बाजार में अपनी 2% हिस्सेदारी हल्की की तो शेयर टूट गए।

Ola Electric Share Price: दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। सॉफ्टबैंक ने दो महीने से भी कम समय में खुले बाजार में अपनी 2% हिस्सेदारी हल्की की तो शेयर टूट गए। इंट्रा-डे में यह 8% से अधिक टूट गया था। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 7.48% की गिरावट के साथ ₹59.76 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.07% टूटकर ₹59.38 के भाव तक आ गया था।

Ola Electric के कितने शेयर बेचे SoftBank ने?

ओला इलेक्ट्रिक मोबालिटी में सॉफ्टबैंक ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की और कंपनी ने इसकी हिस्सेदारी घटकर 15.68% रह गई है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सॉफ्टबैंक की निवेश इकाई SVF II Ostrich (DE) LLC ने 15 जुलाई से 2 सितंबर के बीच इसके 9.49 करोड़ शेयर बेचे हैं। चूंकि यह 2% से अधिक इक्विटी होल्डिंग के बराबर है तो सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी ने इसका खुलासा किया है। इस बिक्री से पहले सॉफ्टबैंक के पहले कंपनी के 78.66 करोड़ शेयर थे जो कंपनी की 17.83% हिस्सेदारी के बराबर थी। सॉफ्टबैंक ने आईपीओ से पहले ही ओला इलेक्ट्रिक में पैसा लगाया हुआ है और इसने कंपनी के कई फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया है। अब इसने अपनी हिस्सेदारी थोड़ी हल्की की है लेकिन जापान की निवेश कंपनी अभी भी ओला इलेक्ट्रिक के बड़े इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर्स के बीच शुमार है।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर इस कारण भी दिख रही उठा-पटक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें