अमेरिका की 7 दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां खास मिनरल्स की अपनी जरूरतों के लिए चीन पर निर्भर हैं। इनमें एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला और एपल जैसी कंपनियां शामिल हैं। लॉकहीड मार्टिन जैसी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनियां भी मिनरल्स की अपनी जरूरतों के लिए चीन पर निर्भर हैं। इन मिनरल्स का इस्तेमाल मोबाइल फोन, कंप्यूटर्स, हॉस्पिटल इक्विपमेंट, बैटरी से चलने वाली कारों और मिसाइल के उत्पादन में भी होता है। इन मिनरल्स के बगैर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रोग्रेस भी ठप पड़ जाएगा। क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी डर से के चीन के साथ खुलकर मोलभाव नहीं कर पा रहे हैं?