अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ज्यादातर देशों को 10 फीसदी टैरिफ से कुछ छूट दे सकते हैं। उन्होंने खुद इस बारे में बताया है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुछ छूट के बाद भी मिनिमम 10 फीसदी का टैरिफ लागू रहेगा। ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने दुनियाभर में उथलपुथल मचाई है। हालांकि, 9 अप्रैल को उन्होंने इंडिया सहित 70 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए टालने का ऐलान किया। लेकिन, उन्होंने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया है। उन्होंने चीन को किसी तरह की राहत नहीं दी है।