Get App

'जल्दी फैसला नहीं लिया तो...', न्यूक्लियर डील पर जारी गतिरोध के बीच ट्रंप ने ईरान को दी ये बड़ी चेतावनी

Nuclear Deal : डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को भेजे गए परमाणु प्रस्ताव से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, "हां, ईरान के पास प्रस्ताव है लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि अब उन्हें जल्दी फैसला लेना होगा, वरना हालात खराब हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 5:17 PM
'जल्दी फैसला नहीं लिया तो...', न्यूक्लियर डील पर जारी गतिरोध के बीच ट्रंप ने ईरान को दी ये बड़ी चेतावनी
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता को लेकर बात बिगड़ती नजर आ रही है।

Nuclear Deal : अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता को लेकर बात बिगड़ती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अब एक नई चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मिडिल ईस्ट यात्रा के अंत में बताया कि, अमेरिका ने ईरान को एक परमाणु प्रस्ताव भेजा है, अगर वो जल्दी फैसला नहीं लेते तो मामला बिगड़ भी सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि, अमेरिका ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के बहुत करीब पहुंच गया है और तेहरान ने कुछ हद तक शर्तों पर सहमति जताई है।

ट्रंप ने कही ये बात 

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को भेजे गए परमाणु प्रस्ताव से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, "हां, ईरान के पास प्रस्ताव है लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि अब उन्हें जल्दी फैसला लेना होगा, वरना हालात खराब हो सकते हैं।" यह बयान ट्रम्प ने उस वक्त दिया जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता होने के करीब है। उन्होंने यह भी बताया कि तेहरान ने 'किसी हद तक' शर्तों को मान लिया है।

ईरान ने दी ये जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें