Nuclear Deal : अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता को लेकर बात बिगड़ती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अब एक नई चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मिडिल ईस्ट यात्रा के अंत में बताया कि, अमेरिका ने ईरान को एक परमाणु प्रस्ताव भेजा है, अगर वो जल्दी फैसला नहीं लेते तो मामला बिगड़ भी सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि, अमेरिका ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के बहुत करीब पहुंच गया है और तेहरान ने कुछ हद तक शर्तों पर सहमति जताई है।