व्हाइट हाउस का एक साधारण सा सर्कुलर अब दुनिया भर में कयासों का कारण बन गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 2 बजे ईटी (ET) एक घोषणा करेंगे, जो भारत में रात 11:30 बजे (IST) होगी। सर्कुलर में घोषणा के संभावित एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसने ऑनलाइन अटकलों का तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें यूक्रेन डील पर अहम अपडेट, नए टैरिफ लगाने की आशंका, या यहां तक कि राष्ट्रपति पद (POTUS) से ट्रंप के इस्तीफे की अटकलें भी शामिल हैं।