Credit Cards

डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर एलॉन मस्क ने फिर सुनाई खरी-खोटी, बताया विनाशकारी; लाखों नौकरियां कर देगा खत्म

Donald Trump Vs Elon Musk: ट्रंप जहां नए टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल ​को 'बिग एंड ब्यू​टीफुल' मानते हैं, वहीं मस्क का कहना है कि इस बिल से अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी। नया ड्राफ्ट बिल अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले भी मस्क इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, जिसके चलते उनके और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते खराब हो गए।

अरबपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल की एक बार फिर आलोचना की है। उनका कहना है कि यह बिल विनाशकारी है। ट्रंप का यह 'बिग एंड ब्यू​टीफुल' बिल अमेरिकी सीनेट में पास हो गया है। इससे यह फाइनल अप्रूवल की ओर एक कदम और बढ़ गया। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सीनेट का लेटेस्ट ड्राफ्ट बिल अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा! यह पूरी तरह से पागलपन और विनाशकारी है। यह अतीत के उद्योगों के लिए फायदा और भविष्य के उद्योगों के लिए गंभीर रूप से नुकसान वाला है।"

इससे पहले भी मस्क इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, जिसके चलते उनके और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते खराब हो गए। अमेरिकी प्रशासन को छोड़ने के बाद मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब सामने आया, जब ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे पब्लिकली घिनौना और शर्मनाक बताया। मस्क का मानना है कि इस बिल से अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी।

इस विरोध को भला ट्रंप कैसे करते बर्दाश्त


अमेरिकी राष्ट्रपति अपने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने भी पब्लिकली कह दिया कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि मस्क के साथ उनके अच्छे रिश्ते आगे कायम रह सकेंगे या नहीं। वह मस्क के सार्वजनिक विरोध से निराश हैं। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर मस्क के हमले, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंज्यूमर टैक्स क्रेडिट्स को हटाए जाने के प्रस्ताव की वजह से हैं। मस्क बिल के बारे में अच्छे से जानते थे और उन्हें पहले कोई समस्या नहीं थी। अचानक उन्हें समस्या तब हो गई, जब उन्हें पता चला कि अमेरिकी सरकार ईवी के लिए सरकारी मदद वापस लेने जा रही है। बता दें कि स्पेसएक्स और टेस्ला सहित मस्क की कंपनियों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स या सब्सिडी में अरबों का फायदा होता है।

ट्रंप ने मीडिया के सामने यह तक कह दिया कि मस्क का दिमाग खराब हो गया है और वह उनसे बात नहीं करना चाहते हैं। ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर एलॉन मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को फंड दिया, तो उन्हें बेहद गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

VIDEO: 'दो घंटे तक मदद मांगता रहा पूरा परिवार...' पाकिस्तान में पिकनिक मना रहे 9 लोगों की गई जान

मस्क ने पहले किए तीखे वार, फिर कहा खेद है

ट्रंप के बयान पर मस्क ने कहा कि उन्हें बिल एक बार भी कभी नहीं दिखाया गया और रातोंरात पारित कर दिया गया। मस्क ने यह भी कह दिया कि अगर उन्होंने ट्रंप की मदद नहीं की होती तो वह राष्टपति पद का चुनाव हार जाते। मस्क ने तो एक पोस्ट में यह तक कह डाला कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन फाइल्स में शामिल है और फाइल्स को सार्वजनिक नहीं करने के पीछे यही मुख्य वजह है। हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट समेत कई अन्य पोस्ट को डिलीट कर दिया और कहा कि कुछ पोस्ट पर उन्हें खेद है। बहुत ज्यादा हो गया।

जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक बड़ा फाइनेंसर था। अपनी अकूत सपंत्ति की बदौलत उसने दुनिया की बड़ी हस्तियों के साथ नजदीकी संबंध बनाए। बड़ी-बड़ी पार्टियां करता था, जिसमें बड़ी संख्या में खूबसूरत महिलाएं शामिल होती थीं। उसकी दुनिया तब उजड़नी शुरू हुई, जब उस पर नाबालिगों से वेश्यावृति कराने के आरोप में मुकदमा चला। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद उसे यौन अपराधों का दोषी पाया। 10 साल तक जेल में बिताने के बाद 2019 में उसने जेल में ही आत्महत्या कर ली।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।