अमेरिकी टैरिफ का झटका सिर्फ बाकी दुनिया को ही नहीं लग रहा बल्कि अमेरिका में भी महसूस हो रहा है। इसकी आंच में दुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) भी झुलस गए हैं। टैरिफ की आंधी में एलॉन मस्क की दौलत गिरकर 30 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गई और नवंबर 2024 के बाद से पहली बार उनकी दौलत इसके नीचे आई है। इस प्रकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पॉलिसी ने उनके करीबी मस्क को भी करारा शॉक दिया है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक एलॉन मस्क ने टैरिफ नीति पर पीछे हटने के लिए ट्रंप से पीछे हटने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपील की है।
Tesla की गिरावट से एक ही दिन में Elon Musk के डूबे $440 करोड़
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव में एलॉन मस्क की दौलत एक ही दिन में यानी सोमवार को 440 करोड़ डॉलर घटकर 29.8 हजार करोड़ डॉलर रह गया। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को उनकी दौलत में 3100 करोड़ डॉलर की गिरावट आई थी। इस साल एलॉन मस्क ने अब तक 13.5 हजार करोड़ डॉलर गंवाए हैं। टेस्ला के शेयर दिसंबर के मध्य के रिकॉर्ड हाई से 50 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं।
अब Donald Trump से की यह सिफारिश
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलॉन मस्क ने व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह टैरिफ पर अपने फैसले वापस लें। टैरिफ को लेकर सार्वजनिक तौर पर भी अपना रुझान जाहिर किया है। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर टैरिफ को लेकर अपना विरोध जाहिर किया। अब मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावे किया गया है कि उन्होंने सीधे ट्रंप से अपना नजरिया बताया है।
इससे पहले वीकेंड पर एलॉन मस्क ने अमेरिका और यूरोप के बीच जीरो टैरिफ सिस्टम की उम्मीद जताई थी जिससे एक फ्री-ट्रेड जोन तैयार होता। एलॉन मस्क के भाई किंबेल सोमवार को टैरिफ की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने इसे अमेरिकी उपभोक्ताओं पर स्ट्रक्चरल और परमानेंट टैक्स कहा। टेस्ला के बोर्ड मेंबर किंबेल मस्क ने X पर लिखा कि अगर टैरिफ के जरिए ट्रंप अमेरिका में रोजगार वापस लाने में कामयाब हो भी जाके हैं तो भी कीमतें अधिक बनी रहेंही और टैक्स भी अधिक रहेगा क्योंकि अमेरिकियों को चीजें बनाने में महारत नहीं हासिल है।