अरबपति एलॉन मस्क मई के आखिर में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में अपना रोल छोड़ने की तैयारी में हैं। वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी (DOGE) को लीड कर रहे हैं और अमेरिकी घाटे में 1 लाख करोड़ डॉलर की भारी कमी की दिशा में काम कर रहे हैं। मस्क को 130 दिनों के कार्यकाल के लिए "विशेष सरकारी कर्मचारी" के तौर पर ट्रंप प्रशासन में लाया गया था। वह सरकारी लागत में कटौती के प्रयासों की अगुवाई कर रहे हैं।