Get App

IPO निवेशक आज तक नहीं आ पाए फायदे में, अब Motilal Oswal ने बेच दिए कंपनी के अधिकतर शेयर, आपके पास है?

करीब नौ महीने पहले लिस्ट हुई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने लगभग पूरे शेयर बेच दिए हैं। इसके चलते इंट्रा-डे हाई से शेयर 2% से अधिक फिसल गए। जानिए कि ये शेयर किस भाव पर बिके हैं और इन्हें किसने खरीदा है? चेक करें मोतीलाल ओसवाल के पास इसके कितने शेयर थे और किसने शेयर इसने बेचे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:09 PM
IPO निवेशक आज तक नहीं आ पाए फायदे में, अब Motilal Oswal ने बेच दिए कंपनी के अधिकतर शेयर, आपके पास है?

मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में लिस्ट हुई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कार्रारो इंडिया (Carraro India) में अपनी होल्डिंग या तो पूरी बेच दी है या अब इसमें हिस्सेदारी बहुत ही कम छोड़ रखी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए इसके शेयर बेचे हैं। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। आज बीएसई पर यह 0.79% की गिरावट के साथ ₹444.05 के भाव (Carraro India Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.25% की गिरावट के साथ ₹442.00 के भाव तक टूटकर आ गया था। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 1.52% के उछाल के साथ ₹454.40 तक पहुंचा था यानी कि इंट्रा-डे हाई से यह 2.73% टूटकर इंट्रा-डे के निचले स्तर तक आया था।

Motilal Oswal ने कितने शेयर बेचे Carraro India के?

एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कार्रारो इंडिया के 10 लाख शेयर बेचे हैं। फंड हाउस ने ये शेयर ₹449 के भाव पर बेचे हैं। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड से ये शेयर बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Bajaj Allianz Life Insurance Company) ने खरीदे हैं। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के पास स्मॉलकैप फंड के जरिए कंपनी में 1.85% हिस्सेदारी (10.52 लाख शेयर) थी। जून तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी में म्यूचुअल फंड्ल की 12.66% हिस्सेदारी थी। मोतीलाल ओसवाल के अलावा इसमें एचएसबीसी स्मॉलकैप फंड की 2.79%, एलआईसी मैन्युफैक्चरिंग फंड की 2.15%, एडलवाइज स्मॉलकैप फंड की 1.68% और बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड की 1.44% हिस्सेदारी थी।

अब तक कैसा रहा है शेयरों का परफॉरमेंस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें