मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में लिस्ट हुई ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कार्रारो इंडिया (Carraro India) में अपनी होल्डिंग या तो पूरी बेच दी है या अब इसमें हिस्सेदारी बहुत ही कम छोड़ रखी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए इसके शेयर बेचे हैं। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। आज बीएसई पर यह 0.79% की गिरावट के साथ ₹444.05 के भाव (Carraro India Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.25% की गिरावट के साथ ₹442.00 के भाव तक टूटकर आ गया था। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 1.52% के उछाल के साथ ₹454.40 तक पहुंचा था यानी कि इंट्रा-डे हाई से यह 2.73% टूटकर इंट्रा-डे के निचले स्तर तक आया था।