Get App

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर ट्रंप से करेंगे मुलाकात! क्या होगी बात?

यह मुलाकात ट्रंप और मुनीर के बीच हुई मुलाकात के महीनों बाद होगी। यह पहली बार होगा, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख, जिन्हें देश का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है, उसकी व्हाइट हाउस में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों के बिना मेजबानी की हो

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 6:53 PM
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर ट्रंप से करेंगे मुलाकात! क्या होगी बात?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर ट्रंप से करेंगे मुलाकात!

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस महीने के आखिर में यानी 25 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। Geo News की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से इतर ट्रंप के साथ इस मुलाकात में शरीफ के साथ पाकिस्तान में नीतियां तय करने वाले सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी होंगे।

मुनीर को पिछले महीने चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सहित कई हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलनों/बैठकों में शरीफ के साथ देखा गया था।

मुलाकात में क्या होगी बात?

दो राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में किसी देश के सेना प्रमुख की मौजूदगी दुर्लभ है, लेकिन यह साफ संकेत देता है कि पाकिस्तान की सेना अभी भी देश की विदेश और सुरक्षा नीति पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें