गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में हरी-भरी सब्जियों की भरमार लग जाती है और इन्हीं में से एक है भिंडी। ज्यादातर घरों में भिंडी की सब्जी बड़े चाव से खाई जाती है। इसे बनाना आसान होता है और इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है। लेकिन स्वादिष्ट भिंडी की सब्जी का मजा तभी लिया जा सकता है जब भिंडी ताजी और देसी हो। आजकल बाजार में बड़ी साइज की, चमकदार और हर मौसम में मिलने वाली भिंडी अक्सर कैमिकल्स और आर्टिफिशियल फार्मिंग से तैयार की जाती है। ऐसी भिंडी में न तो असली स्वाद होता है और न ही उतने पोषक तत्व मिलते हैं जितने देसी भिंडी में पाए जाते हैं।