घर की सजावट के लिए हमेशा नया और महंगा सामान खरीदना जरूरी नहीं है। थोड़ा-सा क्रिएटिव दिमाग लगाकर आप पुराने और बेकार सामान से भी अपने घर को नया और खूबसूरत लुक दे सकती हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में घर से निकलने वाले नारियल के छिलके, पुराने अखबार, प्लास्टिक की बोतलें और कांच के जार जैसे कई सामान अक्सर कचरे में फेंक दिए जाते हैं। लेकिन यही सामान आपके घर के कोनों को सजाने और फ्रेश लुक देने में काम आ सकता है। इसे कहते हैं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आर्ट, यानी फालतू और बेकार चीजों से कुछ ऐसा बनाना जो देखने में सुंदर लगे और घर को क्रिएटिव टच दे।