Get App

DIY Ideas: कबाड़ से तैयार करें खूबसूरत होम डेकोर, घरवालों को भी लगेगा मजेदार

DIY Ideas: घर को नया लुक देने के लिए क्या हर बार महंगे शोपीस खरीदने पड़ते हैं? नहीं! घर पर पड़े बेकार सामान से भी आप ऐसा कमाल कर सकती हैं कि हर कोई पूछेगा – ये आपने कहां से खरीदा? बस थोड़ी क्रिएटिविटी चाहिए और घर को मिलेगा एकदम फ्रेश और स्टाइलिश मेकओवर

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:59 PM
DIY Ideas: कबाड़ से तैयार करें खूबसूरत होम डेकोर, घरवालों को भी लगेगा मजेदार
DIY Ideas: नारियल के छिलके को कचरे में फेंकने के बजाय इसे छोटा-सा प्लांटर बना दें।

घर की सजावट के लिए हमेशा नया और महंगा सामान खरीदना जरूरी नहीं है। थोड़ा-सा क्रिएटिव दिमाग लगाकर आप पुराने और बेकार सामान से भी अपने घर को नया और खूबसूरत लुक दे सकती हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में घर से निकलने वाले नारियल के छिलके, पुराने अखबार, प्लास्टिक की बोतलें और कांच के जार जैसे कई सामान अक्सर कचरे में फेंक दिए जाते हैं। लेकिन यही सामान आपके घर के कोनों को सजाने और फ्रेश लुक देने में काम आ सकता है। इसे कहते हैं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आर्ट, यानी फालतू और बेकार चीजों से कुछ ऐसा बनाना जो देखने में सुंदर लगे और घर को क्रिएटिव टच दे।

इस तरह के छोटे-छोटे बदलाव न केवल आपके घर को नया रूप देंगे, बल्कि पैसे की भी बचत करेंगे। साथ ही, ये तरीका पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि इससे कचरे का सही उपयोग हो जाता है।

कांच की बोतल से तैयार करें ड्रीम लैंप

पुरानी कांच की बोतलें कचरे में फेंकने से पहले इनस कुछ नया बनाने का ट्रैइ करें। बोतल के निचले हिस्से को सावधानी से काटें और अंदर फेरी लाइट्स फिट कर दें। रंग-बिरंगी बोतलों का इस्तेमाल करें ताकि जब लाइट जले तो कमरा ग्लो करने लगे। ये न केवल बजट-फ्रेंडली है बल्कि आपके होम डेकोर को यूनिक टच देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें