एलॉन मस्क के SpaceX स्टारशिप में स्टैटिक फायर टेस्ट के दौरान हुआ ब्लास्ट, लगातार तीसरी बार फेल हुई टेस्टिंग

SpaceX Starship: बिना चालक दल वाले मिशन जिसमें करीब 400 फुट ऊंचे रॉकेट की यह नौवीं टेस्ट फ्लाइट थी। इससे पहले जनवरी और मार्च में भी स्टारशिप को इसी तरह की विफलता का सामना करना पड़ा था

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
वायरल वीडियो में इंजन टेस्ट के दौरान अंतरिक्ष यान के निचले हिस्से से एक जबरदस्त विस्फोट होता दिख रहा है

Elon Musk's SpaceX: एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को एक और झटका लगा है। बुधवार को टेक्सास में उसके स्टारशिप यान में एक स्टैटिक फायर टेस्ट (Static Fire Test) के दौरान जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में इंजन टेस्ट के दौरान अंतरिक्ष यान के निचले हिस्से से एक जबरदस्त विस्फोट होता दिख रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने इस विस्फोट की पुष्टि की है और बताया कि किसी को कोई चोट नहीं आई है।अधिकारियों ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

यह घटना अंतरिक्ष यान के इंजनों की रेगुलर टेस्टिंग के दौरान हुई, जब वह स्टेबल खड़ा था। वीडियो में रॉकेट के निचले हिस्से से एक ब्लास्ट होता है, जिससे आसपास का एरिया आग और धुएं से घिर जाता है।


पहले भी कई झटके झेल चुका है स्टारशिप

यह पहला मौका नहीं है जब किसी स्टारशिप यान में ब्लास्ट हुआ हो। इससे पहले भी स्पेसएक्स के स्टारशिप लॉन्च सिस्टम को एक और बड़ा झटका लगा था, जब एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान सुपर हेवी बूस्टर और स्टारशिप अंतरिक्ष यान दोनों में विस्फोट हो गया था। यह एलॉन मस्क के अंतरिक्ष को लेकर महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए लगातार तीसरी विफलता थी।

बता दें कि यह बिना चालक दल वाला मिशन लगभग 400 फुट ऊंचे रॉकेट की नौवीं टेस्ट फ्लाइट थी, जिसे पहले जनवरी और मार्च में भी इसी तरह की विफलता का सामना करना पड़ा था। स्टारशिप सिस्टम को पृथ्वी के चारों ओर, चंद्रमा तक, और अंततः मंगल तक कार्गो और मनुष्यों को ले जाने के लिए विकसित किया गया है, और यह मस्क के लॉंगटर्म अंतरिक्ष कार्यक्रमों का केंद्र बनी हुई है।

स्पेसएक्स की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रसारित एक लाइवस्ट्रीम के अनुसार, पहले चरण का सुपर हेवी बूस्टर लॉन्च के तुरंत बाद फट गया। दूसरे चरण के स्टारशिप में उड़ान के दौरान ईंधन रिसाव हुआ, फिर यह नियंत्रण से बाहर हो गया और रीएंट्री के दौरान बिखर गया। इन असफलताओं के बावजूद, स्पेसएक्स एक के बाद लगातार टेस्टिंग के साथ आगे बढ़ रहा है, और प्रत्येक उड़ान को सुधार के लिए महत्वपूर्ण डेटा इकट्ठा करने का अवसर बता रहा है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 19, 2025 3:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।