Swiss Ski Resort Explosion: स्विट्जरलैंड के मशहूर एल्पाइन रिसॉर्ट शहर क्रैंस-मोंटाना में नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक खचाखच भरे बार में भीषण धमाका हुआ। गुरुवार तड़के 'ले कॉन्स्टेलेशन' (Le Constellation) बार में हुए इस विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। पुलिस ने इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की पुष्टि की है।
