Get App

Swiss Ski Resort Explosion: स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की रिसॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान हुआ ब्लास्ट, कई लोगों की मौत

Swiss Ski Resort Explosion: यह बार पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। नए साल की पार्टी के कारण धमाके के समय वहां भारी भीड़ मौजूद थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ, जिसके तुरंत बाद पूरी इमारत में आग फैल गई

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 1:04 PM
Swiss Ski Resort Explosion: स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की रिसॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान हुआ ब्लास्ट, कई लोगों की मौत
स्विट्जरलैंड के वैलेस कैंटन में यह घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुई

Swiss Ski Resort Explosion: स्विट्जरलैंड के मशहूर एल्पाइन रिसॉर्ट शहर क्रैंस-मोंटाना में नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक खचाखच भरे बार में भीषण धमाका हुआ। गुरुवार तड़के 'ले कॉन्स्टेलेशन' (Le Constellation) बार में हुए इस विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। पुलिस ने इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की पुष्टि की है।

स्विट्जरलैंड के वैलेस कैंटन में हुई यह घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे की है। यह बार पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। नए साल की पार्टी के कारण धमाके के समय वहां भारी भीड़ मौजूद थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट बार के बेसमेंट में हुआ, जिसके तुरंत बाद पूरी इमारत में आग फैल गई। एयर-ग्लेशियर्स के हेलीकॉप्टर और दर्जनों एम्बुलेंस मौके पर तैनात हैं। पुलिस ने पीड़ितों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया बड़ी त्रासदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें