अमेरिका के ह्यूस्टन से चला जहाज इस साल अक्टूबर में कराची पहुंच जाएगा। इस जहाज पर अमेरिकी क्रूड ऑयल लदा होगा। जहाज के पाकिस्तान के बंदरगाह पर पहुंचते ही अब तक पर्दे के पीछे चल रहे गुणाभाग के निशान जमीन पर उतर आएंगे। पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों में अमेरिका का पेट्रोल भरा होगा। गाड़ियों की रफ्तार तो शायह पहले जितनी रहेगी लेकिन अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से कई दशक पहले के ट्रैक पर लौटने जा रहे हैं।