Get App

अक्टूबर से पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों में अमेरिकी तेल भरा होगा, जानिए ट्रंप के इरादें कितने खतरनाक हैं

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ नई ट्रेड डील की है। इसके तहत पाकिस्तान की सबसे बड़ी रिफाइनिंग कंपनी Cnergyico अमेरिका से 10 लाख बैरल क्रूड ऑयल का इंपोर्ट करने जा रही है। पहली बार पाकिस्तान अमेरिका से क्रूड ऑयल खरीद रहा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 5:12 PM
अक्टूबर से पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों में अमेरिकी तेल भरा होगा, जानिए ट्रंप के इरादें कितने खतरनाक हैं
अमेरिका के साथ पाकिस्तान की एनर्जी डील के न सिर्फ इंडिया और चीन के लिए रणनीतिक मायने हैं बल्कि इसका असर इस पूरे इलाके पर पड़ने वाला है।

अमेरिका के ह्यूस्टन से चला जहाज इस साल अक्टूबर में कराची पहुंच जाएगा। इस जहाज पर अमेरिकी क्रूड ऑयल लदा होगा। जहाज के पाकिस्तान के बंदरगाह पर पहुंचते ही अब तक पर्दे के पीछे चल रहे गुणाभाग के निशान जमीन पर उतर आएंगे। पाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों में अमेरिका का पेट्रोल भरा होगा। गाड़ियों की रफ्तार तो शायह पहले जितनी रहेगी लेकिन अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से कई दशक पहले के ट्रैक पर लौटने जा रहे हैं।

पाकिस्तान अमेरिका से क्रूड इंपोर्ट करेगा

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ नई ट्रेड डील (US Pakistan Trade Deal) की है। इसके तहत पाकिस्तान की सबसे बड़ी रिफाइनिंग कंपनी Cnergyico अमेरिका से 10 लाख बैरल क्रूड ऑयल का इंपोर्ट करने जा रही है। Cnergyico के वाइस चेयरमैन उसामा कुरैशी ने रायटर्स को यह बताया। अमेरिका से इस तेल के अक्टूबर के मध्य तक पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के ऑयल रिजर्व को डेवलप करने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें