इंटेल 2025 में करेगा 24,000 कर्मचारियों की छंटनी, बड़ी परियोजनाओं पर भी लगाई रोक

Intel: इन कड़े फैसलों के पीछे इंटेल के नए सीईओ लिप-बू टैन हैं। उन्होंने ऐसे समय में कंपनी की बागडोर संभाली है, जब कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों, खासकर तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में पिछड़ रही है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने जर्मनी और पोलैंड में अपनी बड़ी फैक्ट्री परियोजनाओं को रद्द कर दिया है

Intel Job Cut: कंप्यूटर की चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इंटेल पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी में हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले। लिप-बू टैन को नया CEO बनाया गया। उम्मीद ये है कि कुछ करिश्मा हो जाए और कंपनी फिर से पटरी पर आ जाए। इन्हीं सब के बीच सीईओ लिप-बू टैन ने कई कड़े फैसले लिए हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस साल करीब 24,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो 2024 के अंत तक उसके कुल कर्मचारियों का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है। यह खबर इंटेल की 2025 की दूसरी तिमाही की अर्निंग रिपोर्ट के दौरान आई है।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटेल अब खुद को छोटा और ज्यादा कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसी रणनीति के तहत कंपनी ने जर्मनी और पोलैंड में अपनी बड़ी फैक्ट्री परियोजनाओं को रद्द कर दिया है। कोस्टा रिका में भी कंपनी अपने कुछ ऑपरेशनों को बंद कर रही है और उसे वियतनाम में ट्रांसफर कर रही है। इस फैसले से कोस्टा रिका में लगभग 2,000 कर्मचारियों की नौकरी जाने की संभावना है।

सीईओ लिप-बू टैन ने लिए कड़े फैसले


इन कड़े फैसलों के पीछे इंटेल के नए सीईओ लिप-बू टैन हैं। उन्होंने ऐसे समय में कंपनी की बागडोर संभाली है, जब कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों, खासकर तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में पिछड़ रही है। टैन ने स्वीकार किया कि इंटेल ने चिप्स की मांग के सही अनुमान के बिना ही नई फैक्ट्रियां बनाने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर दिया था। टैन ने निवेशकों के साथ एक कॉल में कहा, 'मैं चीजें बनाने और ग्राहकों के आने की उम्मीद करने में विश्वास नहीं करता। अब हम वही बनाएंगे जिसकी लोगों को वास्तव में जरूरत है'।

टैन ने यह भी कहा कि वह भविष्य में सभी प्रमुख चिप डिजाइनों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करेंगे, ताकि पिछली गलतियों से बचा जा सके। कंपनी का कहना है कि जल्द ही और बदलाव होंगे, जिनमें उसके डेटा सेंटर डिवीजन के लिए नया नेतृत्व और AI क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने की एक बेहतर प्लानिंग शामिल है।

कंपनी को हुआ भारी नुकसान पर भविष्य के लिए जारी है तैयारी

इस बड़े बदलाव में कंपनी को काफी खर्च उठाना पड़ रहा है। छंटनी और पुनर्गठन पर लगभग $2 बिलियन का खर्च आएगा और कंपनी अभी भी घाटे में है। इंटेल को इस तिमाही में $2.9 बिलियन का नुकसान हुआ है, जबकि उसने $12.9 बिलियन का राजस्व अर्जित किया है। वैसे इंटेल के कुछ व्यवसाय ठीक चल रहे हैं। इसका डेटा सेंटर यूनिट, जो सर्वर और क्लाउड सर्विसेज को पावर देता है, उसमें वृद्धि हुई है। लेकिन सामान्य कंप्यूटरों के लिए बनाए गए चिप्स पहले की तरह नहीं बिक रहे है। फिर भी इंटेल का कहना है कि वह इस साल के अंत और 2026 तक नए लैपटॉप चिप्स जारी करने की राह पर है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Intel

First Published: Jul 25, 2025 1:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।