Intel Job Cut: कंप्यूटर की चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इंटेल पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी में हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले। लिप-बू टैन को नया CEO बनाया गया। उम्मीद ये है कि कुछ करिश्मा हो जाए और कंपनी फिर से पटरी पर आ जाए। इन्हीं सब के बीच सीईओ लिप-बू टैन ने कई कड़े फैसले लिए हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस साल करीब 24,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो 2024 के अंत तक उसके कुल कर्मचारियों का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है। यह खबर इंटेल की 2025 की दूसरी तिमाही की अर्निंग रिपोर्ट के दौरान आई है।