Get App

इंटेल 2025 में करेगा 24,000 कर्मचारियों की छंटनी, बड़ी परियोजनाओं पर भी लगाई रोक

Intel: इन कड़े फैसलों के पीछे इंटेल के नए सीईओ लिप-बू टैन हैं। उन्होंने ऐसे समय में कंपनी की बागडोर संभाली है, जब कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों, खासकर तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में पिछड़ रही है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 1:44 PM
इंटेल 2025 में करेगा 24,000 कर्मचारियों की छंटनी, बड़ी परियोजनाओं पर भी लगाई रोक
कंपनी ने जर्मनी और पोलैंड में अपनी बड़ी फैक्ट्री परियोजनाओं को रद्द कर दिया है

Intel Job Cut: कंप्यूटर की चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इंटेल पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुजर रही है। कंपनी में हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले। लिप-बू टैन को नया CEO बनाया गया। उम्मीद ये है कि कुछ करिश्मा हो जाए और कंपनी फिर से पटरी पर आ जाए। इन्हीं सब के बीच सीईओ लिप-बू टैन ने कई कड़े फैसले लिए हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस साल करीब 24,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो 2024 के अंत तक उसके कुल कर्मचारियों का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है। यह खबर इंटेल की 2025 की दूसरी तिमाही की अर्निंग रिपोर्ट के दौरान आई है।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटेल अब खुद को छोटा और ज्यादा कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसी रणनीति के तहत कंपनी ने जर्मनी और पोलैंड में अपनी बड़ी फैक्ट्री परियोजनाओं को रद्द कर दिया है। कोस्टा रिका में भी कंपनी अपने कुछ ऑपरेशनों को बंद कर रही है और उसे वियतनाम में ट्रांसफर कर रही है। इस फैसले से कोस्टा रिका में लगभग 2,000 कर्मचारियों की नौकरी जाने की संभावना है।

सीईओ लिप-बू टैन ने लिए कड़े फैसले

इन कड़े फैसलों के पीछे इंटेल के नए सीईओ लिप-बू टैन हैं। उन्होंने ऐसे समय में कंपनी की बागडोर संभाली है, जब कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों, खासकर तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में पिछड़ रही है। टैन ने स्वीकार किया कि इंटेल ने चिप्स की मांग के सही अनुमान के बिना ही नई फैक्ट्रियां बनाने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर दिया था। टैन ने निवेशकों के साथ एक कॉल में कहा, 'मैं चीजें बनाने और ग्राहकों के आने की उम्मीद करने में विश्वास नहीं करता। अब हम वही बनाएंगे जिसकी लोगों को वास्तव में जरूरत है'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें